मीरजापुर 09 नवम्बर, 2019- अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दृष्टिगत आज आयुक्त, विन्ध्साचल मण्डल प्रीति शुक्ला, डी0आई0जी0 पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने मय फोर्स के साथ नगर के कस्बो, प्रमुख्य बाजारों, चैराहों, आदि स्थलों जा कर कानून व्यवस्था व जनपद मीरजापुर की गंगा जमुनी तहजीब को बनाये रखने के लिये भ्रमण। इस दौरान मण्डलायुक्त व डीआईजी के द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अमन चैन के बारे में की गयी व्यवस्था के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। पुनः सभी अधिकारियों के द्वारा नगर के विभिन्न स्थलों पर देर शाम तक मय फोर्स के साथ पैदल रूट मार्च भी किया गया।
कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये आयुक्त,डीआईजी,डीएम व एसपी द्वारा रूटमार्च -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5