*1.थाना पड़री पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः26.01.2024 को उप-निरीक्षक रामनगीना यादव मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी सदानन्द उर्फ मुन्नू पुत्र स्व0शिव उर्फ राधेश्याम निवासी पड़री थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.थाना पड़री पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना पड़री, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः25.01.2024 को वादी विनय सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह तोमर निवासी भानपुल थाना सिंहपुर जनपद सहडौल मध्य प्रदेश(अकाउटेंट-झाझरिया निर्माण लिमिटेड) द्वारा नामजद अभियुक्तो के विरूद्ध सरिया, चैनल, बेस व जैक इत्यादि सामानों के चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना पड़री पर मु0अ0सं0-21/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी कराने हेतु थानाध्यक्ष पड़री को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना पड़री पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में त्वरित एवं विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः26.01.2024 को उप-निरीक्षक शिवानन्द यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्र से उपरोक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 1.सत्यम सिंह पुत्र दिलावर सिंह निवासी भवन का पूरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर, 2.प्रदीप पुत्र रामलखन निवासी कोहरा की देवरी थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मौके से प्लास्टिक की बोरी में रखी 33 अदद सरिया का टुकड़ा बरामद किया गया, जिसे अभियुक्तगण बोरी में छिपाकर बिक्री हेतु ले जा रहे थे । उक्त के सम्बन्ध में थाना पड़री पर पंजीकृत मु0अ0सं0-21/2024 धारा 379 भादवि में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 07 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना चुनार-01
थाना अदलहाट-02
थाना राजगढ़-01
थाना जिगना-03