समाचार25 वर्षीय युवती पहुची अपने घर

25 वर्षीय युवती पहुची अपने घर

(मीरजापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत कोठी गांव मे दो दिन पूर्व मे मिली विक्षिप्त 25 वर्षीया युवती को चौकी प्रभारी ने रबिवार को महिला कांस्टेबिल के साथ सीतापुर स्थित उसके घर पर भिजवाया।

लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत कोठी गांव में दो दिन पूर्व अबोध बालिका को साथ मे लिए विक्षिप्तावस्था मे 25 वर्षीया युवती मिली थी। जिसे पुलिस चौकी प्रभारी शशिकांत यादव चौकी के पास पुलिस सरंक्षण मे दो दिन रखा। इस बीच युवती के बारे मे जानकारी प्राप्त किया जिसमे सीतापुर जनपद के थाना खैराबाद के रहीमाबाद गांव निवासी गुड्डू विश्वकर्मा की पत्नी लाली विश्वकर्मा के रुप मे पहचान हुई। इस संबध मे चौकी प्रभारी शशिकांत यादव ने थाना खैराबाद से संपर्क कर उसके परिजनो से बात किया। रबिवार को महिला कांस्टेबिल के साथ आए परिजन ने लाली को अपने साथ ले गये। पुलिस चौकी प्रभारी शशिकांत यादव द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के क्षेत्र मे खुब चर्चा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं