काम में शिथिलता बरतने वालों का वेतन रोकने का डीएम मिर्जापुर ने दिया निर्देश

बार-बार चेतावनी के बाद भी फार्मर रजिस्ट्री व फैमिली आई0डी0 की प्रगति मे अपेक्षित सुधार न आने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी

फार्मर रजिस्ट्री मे अपेक्षित प्रगति न आने पर खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी व पंचायत सहायक का रूकेगा माह नवम्बर का वेतन -मुख्य विकास अधिकारी

मीरजापुर 13 नवम्बर 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार मे मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल व सभी खण्ड विकास अधिकारियो, के साथ बैठक कर फार्मर रजिस्ट्री व फैमिली आई0डी0 की प्रगति की समीक्षा की। जिसमे बार-बार कहने व चेतावनी देने के उपरान्त भी अपेक्षित प्रगति न आने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियो को प्रगति लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चेतवानी देते हुए कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य मे प्रगति लायी जाए ताकि किसी किसान को सरकारी योजना से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री का मुख्य उ्ददेश्य कि सभी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओ का लाभ उठा सकें। उन्होंने बैठक मे कृषि निवेश और आपदा सम्बंधी अन्य लम्बित मामलो के भुगतान को भी कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी साधन सहकारी समितियो पर पंचायत व ग्राम सचिवो की ड्यूटी लगाई ताकि जो किसानो द्वारा उर्वरक लेने के लिए समितियो आ रहे और उनका फार्मर रजिस्ट्री नहीं बना है पंचायत सहायक के द्वारा उनसे सभी आवश्यक प्रपत्र लेते हुए वहीं पर फार्मर रजिस्ट्री बनवाने की कार्यवाही पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक दिन बनाए फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति सभी खण्ड विकास अधिकारी एकत्रित करते हुए निदेशक कृषि को उपलब्ध करायेंगे। सरकारी राशन की दुकानो के कोटेदार भी यह सुनिश्चित करे कि जो राशन लेने आ रहे है उनका फैमिली आई0डी0 फार्मर रजिस्ट्री देखते हुए राशन दिया। यह भी कहा कि साधन सहकारी समितियो पर भी जो कृषक खाद लेने आ रहे है फैमिली आई0डी0/फार्मर रजिस्ट्री की छायाप्रति देखने के उपरान्त ही उर्वरक दिया जाए जिसका फैमिली आई0डी0 नही बना है उसका तत्काल बनवाया जाए।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि पंचायतो मे तैनात महिला मेट, ग्राम रोजगार सेवको से फार्मर रजिस्ट्री बनवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को चेतावनी देेते हुए फार्मर रजिस्ट्री मे अच्छी प्रगति नही आती है तो किसी भी खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी व पंचायत सहायको का वेतन/मानदेय देय नही होगा। अतएव प्रगति लाना सुनिश्चित करे। बैठक मे अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल हिन्दल, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, लालगंज महेन्द्र सिंह, मड़िहान अनेग सिंह, चुनार राजेश वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें