समाचारकारतूस एवं 650 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-

कारतूस एवं 650 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-


*1-थाना चील्ह पुलिस द्वारा एक अदद तमंचा मय कारतूस एवं 650 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा एक अदद तमंचा मय कारतूस एवं 650 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 03.02.2022 को उ0नि0 चन्द्रकान्त तिवारी चौकी प्रभारी टेढ़वा मय हमराह हे0का0 काशीनाथ यादव क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान गेकरांव के पास से अभियुक्त सुनील कुमार निषाद पुत्र गुलाब निषाद निवासी नेवढ़िया घाट थाना को0देहात मीरजापुर उम्र लगभग 24 वर्ष को एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस एवं 650 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 06 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0शहर-03
थाना चुनार-03

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं