कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घाटों का किया निरीक्षण

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न गंगा घाटों का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश —*
“पवन कुमार गंगवार” जिलाधिकारी मीरजापुर व “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत गंगा किनारे अवस्थित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न घाटों-थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत स्थित भोगाँव घाट व थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थित फतहाँ घाट का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ताकि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर आने वाले श्रद्धालुजन को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो । इस दौरान घाटों पर लगें सीसीटीवी कैमरों, साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक थाना चील्ह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
इसी क्रम में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवस्थित घाटों पर पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल की ड्यूटीयां लगायी गयी है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं की विशेष सुरक्षा को देखते हुए एंटी रोमियों सहित महिला पुलिसकर्मियों की सादें वस्त्रों में भी ड्यूटियाँ लगायी गयी है ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें