9453821310-हिंदू जागरण मंच का जिला कार्यकारिणी बैठक विंध्याचल पुरानी VIP मोतीझील मार्ग पर संपन्न हुआ । बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने विंध्याचल नगरी से हिंदू जागरण मंच के संगठन को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से नए पदाधिकारियों की घोषणा की है। इस दौरान भारत माता की जय के नारों से समूचा इलाका भक्तिमय नजर आया। बैठक में जिला अध्यक्ष रोहित त्रिपाठी, जिला महामंत्री प्रभाकर दुबे ,जिला उपाध्यक्ष शेखर गिरी ,अमित दुबे ,जिला महामंत्री युवराज पांडे ,संदीप दुबे ,नगर अध्यक्ष अरविंद पांडे, अंशु पाठक ,पवन दुबे ,संदीप यादव ,शशांक पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
कार्यकारिणी बैठक विंध्याचल पुरानी VIP मोतीझील मार्ग पर संपन्न हुआ-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5