MIRZAPUR-रुक्खड़घाट के सभासद विनोद मौर्या ने अपने समस्त सहयोगियों के साथ आज शास्त्री पुल पर साफ-सफाई सांकेतिक नहीं वास्तविक रुप से किया उनका कहना था कि यह नगर के अंदर प्रवेश करने का यह मुख्य रास्ता है और यहां विगत 5 साल से झाड़ू नहीं लगाया गया ना ही कूड़े को उठाया गया है लिहाजा हमने यह निर्णय लिया की सर्वप्रथम हम यह सफाई अपने हाथ से करेंगे ताकि हमारे क्षेत्र के सफाई कर्मी व सफाई से संबंधित जो भी अधिकारी हैं वह सीख ले और सजग भी हो जाए क्योंकि यदि सफाई में लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी यह कहना है रुख़ घाट के नव निर्वाचित सभासदो विनोद मोर्य का मौर्य ने स्पष्ट रुप से कहा कि अब पुराने पैटर्न पर काम नहीं चलेगा नए जोश और नए विचारधारा के साथ काम करे कार्य के प्रति लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा|
कार्य के प्रति लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-सभासद विनोद मौर्या
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5