कार और बाइक की टक्कर में भुवनेश्वर दुबे गंभीर घायल, मिर्जापुर

59



आज दिनांक 06.11.2021 को समय करीब 10.40 बजे थाना चील्ह की पुलिस चौकी चेतगंज अन्तर्गत नैपुरा तिलठी के पास कार व मोटरसाइकिल के बीच एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी चेतगंज द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल सवार भुनेश्वर कुमार दूबे उम्र करीब-26 वर्ष पुत्र श्याम सुन्दर दूबे निवासी तिलठी थाना चील्ह मीरजापुर को इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया, जहा से चिकित्सको द्वारा घायल उपरोक्त को बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया । थाना चील्ह पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।