समाचारकार सवार लोगों ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, मिर्जापुर

कार सवार लोगों ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, मिर्जापुर



आज दिनांक 23.11.2021 को समय करीब 03.30 बजे थाना चुनार क्षेत्रअंतर्गत शिवशंकरी फ्लाईओवर के ऊपर परसोधा के पास एक ट्रेलर (ट्रक)यूपी 53 बीटी 8788 पर अज्ञात कार सवारो (2/3) द्वारा ड्राइवर के कंधे में गोली मार दी,सूचना पर थाना चुनार व अदलहाट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल ट्रक ड्राईवर विरेन्द्र यादव पुत्र हरिनाथ यादव निवासी नसोपुर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ उम्र करीब 35वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामासेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।मौके पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर,अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन,क्षेत्राधिकारी चुनार,प्र0नि0चुनार व अदलहाट मौजूद है। थाना चुनार पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं