समाचारकालीन निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष मुकेश कुमार गोम्बर का नई दिल्ली...

कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष मुकेश कुमार गोम्बर का नई दिल्ली में जोरदार स्वागत

आज दिनांक 21 जून 2023 को कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष मुकेश कुमार गोम्बर का नई दिल्ली कार्यालय में स्वागत किया गया।


नए चेयरमैन का कार्यकाल 18 जून से ही शुरू हो गया है ।
नए चेयरमैन ने कहा कि परिषद के कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी और निर्यातक सदस्य की समस्याओ को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।

उमर हमीद, पूर्व अध्यक्ष गुलाम नबी भट, सदस्य सीओए, सीईपीसी बोध राज मल्होत्रा, सदस्य सीओए, सीईपीसी और आर.बी. माथुर, पूर्व उपाध्यक्ष, सीईपीसी, डॉ. स्मिता नागरकोटी, कार्यवाहक ईडीएस, सीईपीसी ने मुकेश कुमार गोम्बर, अध्यक्ष, सीईपीसी, को बधाई दी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं