समाचारकाले रंग की XUV कार द्वारा एक मोटरसाइकिल व एक ई-रिक्शा को...

काले रंग की XUV कार द्वारा एक मोटरसाइकिल व एक ई-रिक्शा को मारी टक्कर चार घायल

दिनांकः06.10.2024 को समय करीब-22.15 बजे थाना को0शहर क्षेत्रांतर्गत अशोका स्वीट हाउस के पास एक अज्ञात काले रंग की XUV कार द्वारा एक मोटरसाइकिल व एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार व ई-रिक्शा सवार कुल 04 लोग घायल हो गये । घायलो का इलाज जिला मण्डलीय अस्पताल मीरजापुर मे चल रहा है, जहां सभी की स्थिति सामान्य है । घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना को0शहर पुलिस द्वारा गाड़ी बरामद कर ली गयी है अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
*घायलों का नाम व पता-*
1.अलोक यादव पुत्र अशोक यादव उम्र करीब-25 वर्ष निवासी ग्राम चकसारी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर
2.धीरज यादव पुत्र राकेश यादव उम्र करीब-28 वर्ष निवासी ग्राम जोगिया बारी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर
3.अशोक सोनकर पुत्र स्व0 भाई लाल सोनकर निवासी ग्राम विजय कोठी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर
4.अजीयुल्ला पुत्र स्व0 सफूल्ला सिद्दिकी उम्र करीब-30 वर्ष निवासी अन्नतपुर कालोनी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं