कावंड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारी वाहनो का डायवर्जन

15

पुलिस में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि
मीरजापुर*
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद में सावन मेला व कावंड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारी वाहनो का डायवर्जन लागू किया गया है । जिसके क्रम में द्वितीय सोमवार 21.07.2025 ,श्रावण शिवरात्रि दिनांक 23.07.2025 ,दिनांक 24.07.2025 को अमावस्या तथा दिनांक 28.07.2025 को तृतीय सोमवार पड़ने के कारण जनपद में भारी वाहनो की डायवर्जन व्यवस्था दिनांक 18.07.2025 प्रातः काल 06.00 बजे से लागू होकरतृतीय सोमवार समाप्ति दिनांक 29.07.2025 को रात्रि 22.00 बजे तक यथावत् लागू रहेगा ।
आमजनमानस से अनुरोध है कि उपरोक्त मार्गो पर प्रमुख तिथियों पर अनावश्यक आवागमन न करेंऔर यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।