*आपरेशन उपलब्ध के तहत पूर्व में दर्ज 143 रेलवे एक्ट में पंजीकृत मामलों के अपराधियों व सर्विलांस एवम निगरानी के क्रम में रे0सु0 ब0 पोस्ट मिर्ज़ापुर एवम CIB प्रयागराज द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 17.10.2023 को एक व्यक्ति को शुक्लहा मोहल्ला मिर्ज़ापुर स्थित एक रेलवे आरक्षण केन्द्र नामक दुकान से गिरफ्तार किया गया l
*आरोपी का नाम-पता*
*शुधांशू भारती उम्र 48 वर्ष निवासी 341 शुक्लहा थाना कटरा कोतवाली जिला मिर्ज़ापुर (उ0प्र0)*
*आरोपी से प्राप्त टिकटों का ब्यौराः-*
*भविष्य यात्रा के 03 ई-टिकट मूल्य 6325.25 रू0*
*पूर्व की यात्रा के 33 ई-टिकट मूल्य रु0 79626.54 रु0*
*काम करने का ढंगः-*
ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर व किराने की दुकान की आड़ में पर्सनल यूजर आई0डी0 पर ई-टिकट बनाकर जरूरतमंदों को मूल्य से 250-300 रु0 अधिक लेकर बेचने का कार्य करता है।
*जप्त सामग्रीः-*
01) Dell का लैपटॉप
02) Intex का की बोर्ड व माउस
03)Redmi का मोबाइल
04) 1000 रू0 नगद
*कृत कार्यवाहीः-*
उक्त आरोपी के विरुद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट मिर्ज़ापुर पर *धारा 143 रेलवे एक्ट* में प्रकरण पंजीकृत किया गया।
*पूर्व अपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0स0 537/2019 अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट रे0सु0ब0 पोस्ट मिर्ज़ापुर
2. 154/2020 अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट रे0सु0ब0 पोस्ट मिर्ज़ापुर।
*गिरफ्तार करने वाली टीम:-*
*रे0सु0ब0 पोस्ट मिर्ज़ापुर*
ASI बीरेंद्र कुमार सिंह
Ct. दिलीप कुमार मिश्रा
*क्राइम विंग(D&I) प्रयागराज*
IPF पी0के0 ओझा
ASI शिव नरेश यादव
ASI लाखन सिंह
HC जुगेन्द्रपाल सिंह सिरोही
HC मनोज कुमार राय
Ct अजय कुमार द्विवेदी।