राजनीतिकिसके लिए बुरा न मनो होली है, साबित होता है-MIRZAPUR

किसके लिए बुरा न मनो होली है, साबित होता है-MIRZAPUR

नितिन विश्वकर्मा के नेतृत्व में भी कई इस्थानो पर पर्चियां बाटी गयी | लोगो से अपील किया गया की नरेंद्र मोदी को सुने और उनके कार्यक्रम को सफल बनाये |जोर सोर से मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां आज दिन भर हर इस्तर से होती रही नगर विधान सभा से पूरी ताकत लगा दिया गया है विश्वकर्मा ने बताया की हर बूथ इस्तर के कार्यकर्ताओ में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है |रत्नाकर मिश्र ने कहा की इस वक्त मोदी के कार्यक्रम में समूचा नगर उनके स्वागत के लिए खड़ा है| नगर विधान सभा के लोगो में भारी उत्साह देखा जा रहा है |भाई मोदी की विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए नगर के बथुआ में जनसम्पर्क करते भाजपा कार्यकर्ता देखे गए |

मिर्ज़ापुर में मोदी के आगमन की तैयारी पूरी |लोगो को है बेसब्री से इंतज़ार |मोदी के आने के बाद बन सकता है नए तरीके से समीकरण राजनीतिग्यो की कयास तेज, लोगो की निगाहे कल के कार्यक्रम पर टिकी है |राजनीती गुरु मोदी के कार्यक्रम के बाद फिर अखिलैश के सभा के बाद बहुत कुछ इस्थिति साफ़ हो जाएगी ऐसा लोगो ने अनुमान लगाया है|सपाई इस वक्त पुरे फॉर्म में दिख रहे है ख़ास तौर पर नगर विधान सभा में जिस तरह कैलाश चौरसिया रात दिन एक किये हुए है सभी तक अपनी बात रखने व पार्टीयो की उपलब्धी बताने में पीछे नहीं दिख रहे है | व्यपारियो को सपामयी बनाने के लिए सारी मुमकिन कोषिष करते देखे जा रहे है | तो वही परवेज खान का सोशल इंजिनीअरिंग भी किसी से कमजोर नहीं दिख रहा है | आपको बता दे की कल बसपा की रैल्ली को भी सफल बनाने के लिए बसपा के कार्यकर्ता जुड़ गए है |बसपा सुप्रीमो मायावती का कार्यक्रम कल GIC इण्टर कॉलेज में होना है |बसपा खेमे में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है |परवेज खान भी अपनी एड़ी चोटी एक किये दिखाई दे रहे है|आने वाले ३ दिन अति महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है हो सकता है की इसी तीन दिनों में मिर्ज़ापुर का जीत हार का समीकरण भी दूध का दूध पानी का पानी होता दिख सकता है हालांकि मतगड़ना के पूर्व ये सारी बाते सिर्फ कयाश के आधार पर हो सकती है लेकिन ताज किसको मिलेगा ये तो ११ मार्च को ही पता चलेगा की किसके लिए बुरा न मनो होली है साबित होता है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं