9453821310-आज दिनांक 25.02.2018 को नरायनपुर व जिवनाथपुर रेलवे स्टेशनों के मध्य बन रही कई नई रेलवे लाईनें, तेल पाईल लाईन हेतु अधिग्रहीत की गई जमीनों के बदले नौकरी देने, वाराणसी विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत चिन्हित जमीनों का मूल्य चार गुना देने, समपार अण्डर पुल की जगह समपार ओवर पुल बनाने, नक्शा और जमीन के भौतिक स्थिति में अन्तर को दूर करने, ध्वस्त हो रहे सिंचाई सिस्टम को व्यवस्थित करने और अन्य नयी रेलवे लाईनो के मध्य बीच में पड़ने वाली जमीनों के जुताई-सिंचाई हेतु आवागमन आदि व्यवस्थाओं पर विचार करने विषयक समस्याओं के समाधानार्थ केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल के अध्यक्षता में बाण सागर गेस्ट हाउस में किसान व प्रशासन तथा सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमें कल दिनांक 26.02.2018 को चकबन्दी विभाग व तहसील प्रशासन उप जिलाधिकारी चुनार की उपस्थिति में तत्काल तेल पाइप लाईन का सर्वे कराने पर सहमति बनी तथा जनता के बीच फैल रहे तमाम संसयो को दूर करने हेतु रेलवे विभाग को निर्देशित किया कि तत्काल प्रस्तावित रेल लाईन का नक्शा सार्वजनिक कर यूनियन के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया जाय। और उपरोक्त अन्य समस्याओं पर जिलाधिकारी मीरजापुर विमल कुमार दूबे को अधिकृत किया गया कि जिलाधिकारी महोदय मौके पर जाकर बैठक में आये विषयों का भौतिक सत्यापन कर किसान हित का ध्यान रखते हुये अग्रीम कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक समाप्त करते हुये मंत्री ने आगाह करते हुये कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों का अहित बर्दास्त नही किया जायेगा इसको ध्यान में रखते हुये सभी कार्यवाही की जाये। बैठक में मा0 मंत्री जी जिलाधिकारी के अतिरिक्त रेलवे विभाग व तेल पाईप लाईन के वरिष्ठ अधिकारी व चुनार तहसील के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार उपस्थित रहे और भारतीय किसान यूनियन व भारतीय किसान यूनियन (भानु) के मण्डल प्रभारी हरिशंकर सिंह, मण्डल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, धर्मदेव उपाध्याय, प्रहलाद सिंह, अनिल सिंह, प्रदीप सिंह, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।