समाचारकिसानों की समस्याओं को जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुना, मिर्जापुर

किसानों की समस्याओं को जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुना, मिर्जापुर

*क्रेसिड्रेन की मरम्मत के लिए जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन*

इमिलियाचट्टी(मिर्जापुर) खुटहाँ और पटिहटा गांव के पास जरगो बांध के पास बने शिपेज क्रेसी ड्रेन नाली जर्जर होने के कारण खुटहा और पटिहटा गांव के खेतों तक पानी चले जाने से किसानों की फसलें खराब हो रही हैैं। लगभग सैकड़ों बीघा जमीन में सिपेज का पानी भरा होने के कारण गेहूं की फसल की बुवाई नहीं हो पा रही है। वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में काफी संख्या में किसानों ने किसान दिवस पर जिलाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया और लोगों ने पत्र के माध्यम से स्थानीय लेखपालों के द्वारा पानी में डूबे हुए जमीन का आकलन कर किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की। किसानों ने कहा कि अगर क्रेसी ड्रेन को सिंचाई विभाग के द्वारा गहरा कराकर ढलान कर दिया जाए तो पानी का सीपेज बंद हो जाएगा जिससे किसान को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। इस अवसर पर नंदलाल मिश्रा, जितेंद्र बहादुर सिंह, उपेंद्र बहादुर सिंह,अमीन अंसारी, पंचदेव यादव, पटिहटा ग्राम प्रधान ममता मिश्रा, जगदीश सिंह,हक सफा वारिस, अतुल कुमार मिश्रा, नेता यादव, अनिल,प्रेम विश्वकर्मा,उदय विश्वकर्मा,मंगला यादव,भोनू शर्मा,

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं