मीरजापुर 24 जून 2025- खरीफ मौसम में शासन की मंशानुरूप कृषको को उचित दर पर गुणवत्ता पूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने तथा उर्वरक के कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा कृषि विभाग, सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समीक्षा की गई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिकारी {“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहे तथा किसी भी उर्वरक व्यवसायी द्वारा उर्वरक की ओवर रेटिंग कालाबाजारी की जाती है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उर्वरक पॉस मशीन से तथा खतौनी देखकर एक हे0 जमीन पर शिर्फ 7 बोरी यूरिया तथा 3 बोरी डी0ए0पी0 वितरित किया जाय।बैंठक में उप कृषि निदेशक विकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी, डा0 अवधेश कुमार यादव एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अमित पाण्डेय उपस्थित रहें।
भदोही को बताया वैश्विक पहचान वाला उद्योग केंद्र,
कहा— चुनौतियों के बीच हैं अपार संभावनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भदोही...
निर्माण श्रमिक 15 अक्टूबर 2025 से पूर्व कराये नवीनीकरण
मीरजापुर 11 अक्टूबर 2025- सहायक श्रमायुक्त सतीश सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते...
थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत हुई युवक की हत्या व साक्ष्य छिपाने की घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त...