समाचारकिसान अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जा दाता के रूप में भी जाना जाएगा-कृषि...

किसान अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जा दाता के रूप में भी जाना जाएगा-कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

मिर्ज़ापुर कृषि विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय किसान विराट मेला के प्रथम दिन ,उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया की किसानी खेती में प्रयोग हो रहे पेस्टिसाइड और केमिकल के प्रयोग को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया है| मंत्री ने कहा कि हम सब लोग पिछले 2017 से देश के किसान भाइयों के खेत का मृदा परीक्षण कराने का कार्य कर रहे हैं, जिससे किसानों को यह सलाह दिया जा रहा है कि वह अपनी मृदा में कितनी मात्रा में रसायन का प्रयोग करें |नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा के किनारे 1026 गांव को चिन्हित किया गया है जिसमें जैविक प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए क्लस्टर योजना की शुरुआत की गई है |किसानों को गो आधारित खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है ,जिसमें गोबर और गोमूत्र के प्रयोग से खेती की सलाह दी जा रही है |24000 क्विंटल हरी खाद के रूप में किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है ,इस बार हमारा प्रयास होगा कि हम 50000 कुंतल हरी खाद किसानों को उपलब्ध कराएं। किसानों को बिजली मुफ्त दिए जाने के जवाब में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए किसानों के लिए खास बजट रखा है। जिसमें 20,00000 सोलर पंप किसानों को दिए जाएंगे, उसमें से एक बड़ी हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश को मिलने जा रही है। जिसके माध्यम से किसान खुद बिजली पैदा करेंगे और उसी बिजली से अपने खेतों का सिंचाई करेंगे व अतिरिक्त बिजली सरकार किसानों से खुद खरीदेगी। किसान अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जा दाता के रूप में भी जाना जाएगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं