छानबे-जिगना थाना क्षेत्र के बदेवरानाथ मन्दिर के समीप रविवार की रात लेखपाल की बुलेट बाइक लोगों ने फूंक दिया ।ओम प्रकाश उपाध्यायलेखपाल ने 100नम्बर पर फोन करने के बाद जिगना थाना मे तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है ।आरोप है कि आरोपी एक बजे रात आकर पहले घर से बाहर निकलने को कहा जब बाहर नही निकले तो बुलेट बाइक को फूंक दिया ।पुलिस घटना की जांच कर रही है ।
-:—————————————————————–
छानबे जिगना थाना क्षेत्र के रघई पूर गांव मे सोमवार को दोपहर लगभग साढे दस बजे खेत मे गिरा बिजली के तार से जिसमे करेंट प्रवाहित था छूने से एक किसान की मौत हो गई ।मौके पर पहुंची जिगना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेजा है ।बताया जाता है कि रघई पुर स्कूल के पास एल टी लाइन का तार टूट कर गिरा था जिसमे करेंट प्रवाहित था ।रघई पुर गांव निवासी बांकेलाल उपाध्याय उम्र 60 वर्ष घर से दोपहर लगभग साढे दस बजे अपने खेत की ओर गोबर लेकर जा रहे थे कि रास्ते मे गिरे तार को हाथ से उठा कर जाना चाहे कि करेंट ने अपने चपेट मे ले लिया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई।परिजनों को घटना की जानकारी बारह बजे के बाद हुई ।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरिक्षक मनोज कुमार सिंह ने बिजली की लाइन कटवाते हुए शव को कब्जे मे लेकर पीएम हेतु भेजा है ।मृतक अविवाहित था अपने छोटे भाई भरत लाल के साथ रहता था ।
किसान की मौत-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5