किसान मेला -मीरजापुर
मिर्जापुर जनपद में इन दिनों तीन दिवसीय किसान मेला पिपरा दाढ़ गांव में लगाया गया है जिसमें दूरदराज के किसान सम्मिलित हो रहे हैं जिला प्रशासन की तरफ से किसानों की आय में वृद्धि के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है| इस मेले में किसानों से संबंधित समस्त जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं जिससे किसान आधुनिक यंत्रों का उपयोग करके अपने उन्नत खेती की तरफ अग्रसर हो सकता है किसानों के उत्पादन में वह उत्पादक सामग्री को बेचने के लिए तमाम जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं साथ ही साथ छोटे बड़े उपकरण कीटनाशक आवश्यक दवाइयां व हस्त निर्मित चीजों का स्टाल भी लगाया गया है| तमाम बुकलेट पम्पलेट के माध्यम से वह नाटक के माध्यम से भी किसानों को जागरुक किया जा रहा है मिर्जापुर जिलाधिकारी व कमिश्नर ने भी तमाम किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है साथ ही साथ कृषि निदेशक ने भी किसानों की आमदनी बढ़ाने पर व क्या-क्या चीजों का उपयोग किसान करके बेहतर कृषि उत्पादन कर सकते हैं इससे भी संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है |मीरजापुर सोनभद्र चंदौली , भदोही व गाजीपुर के किसान भी सम्लित है साथ ही साथ इंदौर से भी वय्पारी आए हुए है | तीन दिवसीय मेला में जानकारी के साथ-साथ किसानों के मनोरंजन का भी प्रबंध रखा गया है जनपद में संचालित तमाम सरकारी विभाग के अधिकारी इस मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते देखे गए हैं| प्रदेश में तमाम प्रमुख योजनाओं का विवरण पुस्तिका चाहे वह मत्स्य निदेशालय से हो चाहे वह समाज कल्याण विभाग से हो स्वास्थ्य विभाग से हो मृदा परीक्षण की संपूर्ण जानकारी वैज्ञानिकों के द्वारा व कृषि विशेषज्ञों के द्वारा किसानों को दी जा रही है|
प्रवकताओ ने बताया की गेहूं ऐसा उत्पादन है जो दुनिया में प्रथम महत्वपूर्ण फसल माना जाता है उत्तर प्रदेश में इसकी खेती मुख्य रूप से रवि के मौसम में ही की जाती है प्रदेश में गेहूं के उत्पादन वृद्धि की पर्याप्त संभावनाएं विद्यमान है |वैज्ञानिकों ने बताया की उत्पादन में वृद्धि करके और ज्यादा धन अर्जित किया जा सकता है|जिलाधिकारी विमल दुबे ने बताया की औषधी पौधो पर भी काम करके आमदनी बढ़ायी जा सकती है |
किसान मेला -मीरजापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5