समाचारकिसी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल की नाप तौल में गड़बड़ी अथवा कमी...

किसी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल की नाप तौल में गड़बड़ी अथवा कमी प्रकाश में नहीं आयी है-पुलिस अधीक्षक मीरजापुर

*पेट्रोल पम्प की चेकिंग*
*मीरजापुर दिनाक 01.05.2017*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी द्वारा जनपद मीरजापुर के समस्त पेट्रोल पम्पो की गहनता से चेकिंग करने एवं गड़बड़ी पाये जाने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिसके अनुपालन में दि0-01.05.2017 को जनपद मीरजापुर के समस्त पेट्रोल पम्प की गहनता से चेकिंग की गयी जिसकी मॉनिटरिंग आशुतोष शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अरविन्द मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन द्वारा की गयी। इस दौरान समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी पेट्रोल पम्पो की चेकिंग की गयी ।क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने अपने सर्किल के थानों का पर्यवेक्षण किया गया। किसी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल की नाप तौल में गड़बड़ी अथवा कमी प्रकाश में नहीं आयी है।जांच के समय विशेषज्ञो की टीम थी की नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं