समाचारकिसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी-मीरजापुर जिलाधिकारी कंचन वर्मा

किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी-मीरजापुर जिलाधिकारी कंचन वर्मा

मीरजापुर जिलाधिकारी कंचन वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बैंक के अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि जो लक्ष्य आप लोगो को दिया जाता है उसको मानक के अनुरूप ससमय पूरा करने का हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने पिछले बैठक की कार्यवृत्ति पर चर्चा किया। उन्होंने सम्बन्धित बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लक्ष्य को शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बैकर्स किसानो को अपने स्तर से नियमानुासर सभी सुविधाए उपलब्ध कराये इसमें किसी भी प्रकार की हिलाहवाली न कि जाये तथा किसानो के हितो का ध्यान रखा जाये।
बैठक में वार्षिक ऋण योजना, लम्बित वसूली प्रमाण पत्रो की स्थिति, फसली ऋण वितरण प्रगति,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की प्रगति बुनकर केर्डिट कार्ड आदि विषयो पर गहन विचार विर्मस किया तथा संबंधित के लक्ष्यो को पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारी, बैंको के प्रबंधको को दिया गया।
बैठक में एल0डी0एम0 दिनकर सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों सहित बैंको के अधिकारीगण उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं