समाचारनक्शल क्षेत्र के युवाओं को नेट और बाल दिया गया है-POLICE MIRZAPUR

नक्शल क्षेत्र के युवाओं को नेट और बाल दिया गया है-POLICE MIRZAPUR

राजगढ़ /विकासखंड राजगढ़ के तेंदुआ कला में पुलिस कम्युनिटी के तहत बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 25 जनवरी को किया जा रहा है जिसमें नक्शल क्षेत्र के युवाओं की भागीदारी हो गई चुनार कोतवाल विश्वजीत राय ने कहा कि नक्शल क्षेत्र के युवाओं को नेट और बाल दिया गया है जिसकी प्रतियोगिता कराई जाएगी प्रतियोगिता के माध्यम से खेलने और घुटने से इनका शरीर स्वस्थ रहेगा और आगे बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी जिसमें नक्शल क्षेत्र के सभी गांव को बुलाया गया है और सभी लोग प्रतिभाग कर सकेंगे जिसमें ग्राम प्रधान निर्मला सिंह ने कहा कि यह हमारे गांव की सौभाग्य की बात है कि यह आयोजन हमारे यहां हो रहा है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं