समाचारकुंभ से भटककर वृद्ध महिला पहुंची शादी बनकट ,मिर्जापुर

कुंभ से भटककर वृद्ध महिला पहुंची शादी बनकट ,मिर्जापुर

मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के शादी बनकट गांव में बीती रात एक वृद्ध महिला भटक कर रितेश मौर्या के घर पर पहुंच गई रितेश मौर्या के घर वालों ने उसको आश्रय देते हुए उसको घर में शरण दे दिया।रितेश मौर्या वह अन्य घर के लोगों ने वृद्ध महिला से पूछने का प्रयास किया लेकिन वह पूरी बात सही बात नहीं बता पा रही है ।ऐसा माना जा रहा है की कुंभ से भटक कर वह यहां पहुंच गई रितेश के मुताबिक इसके घर के लोग परेशान हो रहे होंगे अगर महिला सही समय पर अपने घर पहुंच जाएगी तो परिजनों को काफी राहत मिलेगी। रितेश मौर्या ने बताया कि उन्होंने पुलिस को भी फोन कर दिया है। महिला के पास किसी भी तरीके का दस्तावेज आधार कार्ड या पहचान पत्र नहीं है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं