कुएं में कूदे युवक की पुलिसकर्मी ने बचाई जान, मिर्जापुर

45

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
चौकी प्रभारी की तत्परता से कुएं में कूदा युवक की बचाई गई जान*
दिनांक 5.06.2020 को समय 23.00 बजे के करीब अहरौरा-पट्टी खुर्द मोहल्ले में एक शराबी युवक हग्गन पुत्र कल्लू उम्र 22 वर्ष कुएं में कूद गया। सूचना पर चौकी प्रभारी अहरौरा नगर मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को कुएं से बाहर निकलवा कर इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भेजा गया, जहां उसकी हालत अब सामान्य है।