कुर्मी क्षत्रिय महासभा के लोग कैलहट में हुए एकत्रित, मिर्जापुर

157

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर, 94 53 82 1310
कैलहट(मिर्जापुर) छत्रपति शिवाजी महाराज की 391 वीं संयुक्त रूप से अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा और छत्रपति क्रान्ति परिषद के बैनर तले राजदीप महाविद्यालय कैलहट के सभागार में मनाई गई। समारोह की शुरुआत सर्व प्रथम दीप प्रज्वलन के साथ छत्रपति शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव कुर्मी क्षत्रिय महासभा सदानंदन पटेल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिवा जी बहुत कम संसाधन के बावजूद अपने विवेक और साहस के बल पर लोगों को इकट्ठा करके स्वराज की स्थापना की। सदैव लोगों के मान सम्मान और न्याय के लिए लड़ते रहे। शिवा जी स्वराज की स्थापना के लिए सदैव विदेशी आक्रांताओं से लड़ते रहे। समारोह की अध्यक्षता कर रहे राजदीप महाविद्यालय के प्रबन्धक इं राजबहादुर सिंह ने कहा कि हमें शिवा जी के पदचिन्हों पर चलते हुए देश और समाज की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए। संचालन सुरेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह पटेल, अरुण कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह पटेल, अनुराग सिंह, अनुप सिंह, ऋषभ सिंह, अरविन्द सिंह पटेल, रामदुलार पराया, रमेश सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे।