अशोक उपाध्याय, उप कृषि निदेशक, मीरजापुर ने बताया कि वर्तमान समय में रबी की बुवाई प्रारम्भ हो गयी है। जनपद मीरजापुर में निजी विक्रेताओं के यहाँ इण्डियन पोटाश लिमिटेड कम्पनी का 3232 मै0टन फास्फेटिक खाद उपलब्ध है तथा एक रैक आज दिनांक 22.11.2022 को प्राप्त हो रही है। जिसमें से पारादीप फास्फेटिक लिमिटेड कम्पनी का 900 मै0टन फास्फेटिक खाद मिल रही है। इस प्रकार कुल 4132 मै0टन फास्फेटिक खाद जनपद में उपलब्ध है।
जो किसान भाई फास्फेटिक खाद प्राप्त करना चाहते है वह रू0 1350/- प्रति बैग (50 किग्रा0) की दर से निजी विक्रेताओं से प्राप्त कर सकते है। साथ ही बताया गया कि उर्वरक के सम्बन्ध में किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। कन्ट्रोल रूम मो0 नं0 9889632080 एवं 8178135511 है। यदि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की समस्या/कठिनाई आती है तो किसान भाई उक्त नम्बर पर काल करके समस्याओं का निस्तारण कर सकते है।
कुल 4132 मै0टन फास्फेटिक खाद जनपद में उपलब्ध है-उप कृषि निदेशक
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5