समाचारकूटरचित दस्तावेज तैयार कर उपखनिज का परिवहन करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-...

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उपखनिज का परिवहन करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार- मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि *कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उपखनिज का परिवहन करने वाला वांछित अभियुक्त थाना को0कटरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उपखनिज का परिवहन करने वाला वांछित अभियुक्त थाना को0कटरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । दिनांक 13.04.2021 को थाना को0कटरा पर वादी आशीष द्विवेदी खान नि0 मीरजापुर द्वारा वाहन चालक, वाहन स्वामी एवं स्टोन कटर प्लांट स्वामी द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उपखनिज के परिवहन करने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 14.04.2021 को प्र0नि0 स्वामीनाथ प्रसाद मय हमराह हे0का0 बृजेश यादव द्वारा वांछित अभियुक्त रामजनम पुत्र बनारसी निवासी पिपरहवा पोखरा थाना अहरौरा मीरजापुर को बथुआ तिराहा से समय 09.50 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं