
कृषक पी.जी. कॉलेज, मिर्जापुर के छात्र विकाश पटेल बने विश्वविद्यालय टॉपर — राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों गोल्ड मेडल से सम्मानित
मिर्जापुर स्थित कृषक पी.जी. कॉलेज के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बी.एससी. (ऑनर्स) कृषि वर्ग के छात्र विकाश पटेल ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कर-कमलों से गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। यह सम्मान समारोह 8 अक्टूबर 2025 को वाराणसी में आयोजित हुआ।
विकाश पटेल, जनपद सोनभद्र के घोरावल ब्लॉक के तिलौली कलाँ गांव के निवासी हैं। उनके पिता बबुंदर सिंह एक प्रगतिशील किसान हैं, जो कृषि के साथ-साथ कम्बाइन हार्वेस्टिंग, पोल्ट्री फार्मिंग और ऑर्गेनिक खेती जैसी आधुनिक कृषि गतिविधियों से जुड़े हैं।
अपनी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विकाश पटेल ने कहा —
“मेरे पिता किसान हैं और मैं चाहता हूँ कि बढ़ती हुई इस दुनिया के साथ कृषि और उससे जुड़े विविध क्षेत्रों को आगे बढ़ाया जाए। मैं अपने गांव और क्षेत्र के किसानों को जैविक खेती और नई तकनीकों के प्रति प्रेरित करना चाहता हूँ।”
उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और मित्रों को देते हुए कहा कि सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से यह सफलता संभव हुई।
कॉलेज प्राचार्य और शिक्षकों ने विकाश की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे कॉलेज और क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है।