पी0एम0 किसान योजनान्तर्गत भूलेख अंकन एवं पोर्टल पर डाटा अपलोड की
प्रगति में जनपद मीरजापुर प्रदेश में दूसरे स्थान पर
अपर मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारी को दी गयी बधाई
मीरजापुर 23 अगस्त 2022- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भूलेख अंकन एवं पोर्टल पर डाटा अपलोड कार्य के प्रगति में जनपद मीरजापुर प्रदेश में कुल भूलेख अंकन का 50.020 प्रतिशत तथा कुल डाउनलोड के सापेक्ष अपलोड का 40.707 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं। दिनांक 22.08.2022 को देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव (कृषि) द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के मध्यम से पी0एम0 किसान योजना अन्तर्गत भूलेख अंकन व पी0एम0 किसान पोर्टल पर डाटा की प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें मीरजापुर प्रदेश में दूसर स्थान पर रहा जिसके लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अपर मुख्य सचिव कृषि द्वारा प्रशंसा की गयी, साथ ही निर्देशित किया गया कि अवशेष डाटा का शीघ्र भूलेख अंकन कराकर पी0एम0 किसान पोर्टल पर अपलोड कराया जाए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद मीरजापुर में भूलेख अंकन एवं पोर्टल पर डाटा अपलोड का कार्य सभी तहसीलों में राजस्व व कृषि विभाग के समन्वय से कराया जा रहा है। पी0एम0 किसान योजना में सत्यापन हेतु तहसील सदर में 145795, चुनार में 115682, लालगंज में 62353 एवं मड़िहान में 48776 डाटा उपलब्ध कराया गया है। जिसके सापेक्ष तहसील सदर में 92145, चुनार में 92976, लालगंज में 38834 तथा मड़िहान में 33778 डाटा का सत्यापन अब तक किया गया है। जनपद में तहसील द्वारा पी0एम0 किसान पोर्टल पर भूलेख अंकन के सापेक्ष 50.020 प्रतिशत हैं, जो प्रदेश में जनपद मीरजापुर दूसरे स्थान पर रहा।