मिर्जापुर पुलिस लाइन में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

46

*श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन मीरजापुर में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर, “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर की पत्नी निवेदिता भट्टचारजी भारतीय राजस्व सेवा (Deputy Director) की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ कराया गया भव्य सास्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन-कीर्तन का आयोजन ।*
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल “ बालकृष्ण त्रिपाठी”, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी. सिंह”, “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर की पत्नी निवेदिता भट्टचारजी भारतीय राजस्व सेवा (Deputy Director) द्वारा दिनांक 16.08.2025 को पुलिस लाइन मीरजापुर में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के बीच भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया, जिसमें विभिन्न कलाकारों ने भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमें श्रीकृष्ण लीला को दर्शाया गया साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा भावनात्मक प्रस्तुति दी गयी, भारी संख्या में आये दर्शकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देख भाव विभोर हो गये । सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन किर्तन के उपरान्त “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाइन प्रांगण में स्थित मंदिर में विधि विधान के साथ हवन पूजन किया गया तथा श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया तत्पश्चार पुलिस कर्मियों व आमजन में प्रसाद वितरण किया गया ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जनपद मीरजापुर के समस्त पुलिस के उच्चाधिकारीगण व भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।