समाचारकृष्ण जन्माष्टमी घरों में ही रहकर मनाने की की गई अपील ,मिर्जापुर

कृष्ण जन्माष्टमी घरों में ही रहकर मनाने की की गई अपील ,मिर्जापुर

*आगामी जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत थानों मे पीस कमेटी की बैठक की गयी*

आज दिनांक 09.08.2020 को आगामी जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग व गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु जनपद के थानों में सभ्रान्त व्यक्तियों/ जन प्रतिनिधियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी, इस दौरान संभ्रान्त व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर आगामी जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत कोरोना वायरस covid-19 के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क का प्रयोग करने, शासन/ प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करने, घरों मे ही रहकर पर्व मनाने की अपील की गयी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं