केंद्रीय पुलिस बल के जवानो के साथ सी ओ लालगंजअखिलेश राय-MIRZAPUR

46

छानबे बिधानसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए जिगना थाना छेत्र में केंद्रीय पुलिस बल के जवानो के साथ सी ओ लालगंजअखिलेश राय इस्पेक्टर जिगना नन्हे राम सरोज सब इस्पेक्टर योगेंदर पांडेय सब इस्पेक्टर अंजनी राय व् थाने की फोर्स के साथ नर्रोईया हरगढ़ नयेपुर गौरा कोलेपुर आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया कि चुनाव मे किसी अप्रिय घटना को रोकने व आवान्छनीय तत्वो से भ्रम न पैदा हो जिससे चुनाव शान्ति तरीके से सम्पन्न हो व जनता निडर होकर मतदान करे ।यदि किसी को कोइ चुनाव के लिए प्रलोभन देता है तो उसकी बातों में न आये अगर कोई जबरदस्ती करता है तो उसकी सुचना मेरे मबाइल पर दे ।लोगो को थानाध्यक्छ ने अपना मोबाइल नबर भी दिया ।