समाचारकेंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा में भारी चूक -MIRZAPUR

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा में भारी चूक -MIRZAPUR

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा में भारी चूक ।एल आइ यू और आइ बी की सूचना के बाद भी प्रशाशन ने उपद्रववियो को नहीं रोका ।स्टेट गेस्ट होने के बाद भी प्रोटोकाल अधिकारी नदारद।इस्कॉर्ट मंत्री को छोड़कर नदारद ।चौकी इंचार्ज और थानाध्यक्छ भी ग़ायब ।कार्यकर्ताओं में भारी नाराज़गी ।अपने लोकप्रिय नेत्री की सुरक्छा के साथ खेलवाड़ को गंभीरता से लेते देखे गए मिर्ज़ापुर के जनपदवासी | मिर्जापुर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा व्यवस्था की कमी उस वक्त ख़ली जब देहात कोतवाली के भरौना चौराहा से गुजर रही थी ।उनके काफ़िले को रोका गया ,कुछ छात्रों द्वारा अपनी बात कहते हुए धक्का मुक्की करी जिससे स्थिति सम्भल तो गई लेकिन भयावह हो सकती थी ।यह बात मंत्री के प्रवक्ता राम कुमार ने बताया व चिंता ज़ाहिर किया कि तमाम सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराने के बाद भी सुरक्षा नदारत थी ।जिससे लापरवाही किसी घटना में तब्दील हो सकती थी ।फिलहाल स्थिति सामान्य है लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ रहा है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं