समाचारकेंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शुक्रवार को इन सुविधाओं को जनता को करेंगी...

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शुक्रवार को इन सुविधाओं को जनता को करेंगी समर्पित-MIRZAPUR

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से सीएसआर के तहत मण्डलीय अस्पताल को 10 वाटर कूलर व 30 स्टील बेंच का तोहफा
-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शुक्रवार को इन सुविधाओं को जनता को करेंगी समर्पित
-सेरेब्रल पॉल्सी से पीड़ित 14 बच्चों को दी जाएगी विशेष किस्म की चेयर
मिर्जापुर
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से सीएसआर (सोशल कॉरपोरेट रिस्पॉसिबिलिटी) के तहत मण्डलीय अस्पताल में 10 वाटर कूलर लगाए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल में 30 स्टील बेंच लगाए जा रहे हैं। साथ ही सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित 14 बच्चों को विशेष किस्म की चेयर दी जाएगी, ताकि उन्हें चलने-फिरने में आसानी हो। केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल शुक्रवार को इन योजनाओं को जनपदवासियों को समर्पित करेंगी।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से एलर्गन नामक दवा कंपनी सीएसआर निधि के तहत इन योजनाओं को जनपद में मूर्तरूप दे रही है। इन सुविधाओं के शुरू होने से मंडलीय अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को गर्मियों में काफी राहत मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा मिर्जापुर जनपद में स्वास्थ्य से संबंधित कराए गए विशेष कार्य:
-मेडिकल कॉलेज का निर्माण- 267 करोड़ रुपए (निर्माणाधीन)
-किडनी रोगियों के लिए डायलिसिस यूनिट – शुरू
-हृदय रोगियों के लिए कार्डियक केयर यूनिट- 1.5 करोड़ – शुरू
-घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधा के लिए 30 उपकेंद्रों पर हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण- अंतिम चरण में
-महिलाओं एवं शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग- 100 बेड- 15.92 करोड़- इलाज शुरू
-मीरजापुर के बरकछा स्थित बीएचयू साउथ कैम्पस में ओपीडी सेवा शुरू- 24 घंटे
-मीरजापुर के बरकछा स्थित बीएचयू साउथ कैम्पस में पशु चिकित्सा सेवा शुरू
-जनपद में लाइफ लाइन एक्सप्रेस के जरिए मरीजों का इलाज -2017 में 21 दिनों में 14 हजार मरीजों का इलाज हुआ
-ट्रॉमा सेंटर का कार्य प्रगति पर
-जिले के समस्त चिकित्सालय वेब कास्टिंग के माध्यम से संयोजित
-30 लाख रुपए की लागत से मण्डलीय पुरूष चिकित्सालय ई-हॉस्पिटल के रूप में रूपांतरित
-विंध्याचल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टेली मेडिसिन केंद्र की स्थापना
-चिकित्सालयों में स्वच्छता, नवीनीकरण के कार्य
-समस्त चिकित्सालयों में प्रसव कक्ष वातानुकूलित

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं