केन्द्रीय मंत्री ने गावों में पहुंचकर जनसम्पर्क कर शिष्टाचार भेंट वार्ता की-MIRZAPUR

48

आज दिनांक 29.03.2019 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने चुनार विधान सभा और मझवां विधान सभा के विभिन्न गावों में पहुंचकर आमजन से जनसम्पर्क कर शिष्टाचार भेंट वार्ता की। ग्राम महरछ में अभिषेक सिंह, शीतला धाम में पवनेश सिंह, ग्राम कुसहां में अभिषेक मिश्रा, मझवां तराश में रामसकल सिंह, ग्राम-बगहा में फूलगेन सिंह, पे्रमापुर में वृजेश यादव, ग्राम-हासीपुर में डाक्टर सिंह, ग्राम-मुकुन्दपुर पाहू में अजय पटेल, ग्राम-विदापुर में हर्षित पटेल, ग्राम-रुदौली में रविन्द नारायण सिंह आदि सभी के घरों पर पहुंचकर लोगों का हाल-चाल जाना और शिष्टाचार भेंट वार्ता की। इस अवसर पर सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल, नीलू, अपना दल (एस) महिला मंच प्रदेश अध्यक्ष रेखा वर्मा, मेघनाथ पटेल, उदय पटेल, अनिल कुमार सिंह, पे्रम सागर, पवनेश सिंह, अभिषेक सिंह, दिनेश सिंह, धनंजय सिंह, सत्यनारायण सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।