समाचारकेशरवानी धर्मशाला में कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया

केशरवानी धर्मशाला में कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया


भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वावधान में मिर्जापुर नगर के मध्य चेतगंज, बल्ली का अड्डा स्थित केशरवानी धर्मशाला में कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। ज्ञातव्य हो कि एसोसिएशन ने नगर के कुल 16 स्थानों पर वैक्सीनेशन शिविर लगाने का निर्णय लिया है, जिस क्रम में इस दूसरे शिविर का आयोजन एसोसिएशन के महिला विंग द्वारा किया गया। शिविर की अध्यक्षता महिला विंग की जिला प्रमुख शमां नवाज, संचालन जिला उपाध्यक्ष कल्पना यादव व धन्यवाद ज्ञापन महिला नगर प्रमुख कुसुम गुप्ता द्वारा किया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. शक्ति श्रीवास्तव रहे। शिविर का उदघाट्न जिलाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जिसमें कुल 321 लोगों को वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई।
शिविर में मानवाधिकारवादी कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से स्मृति गुप्ता, कल्पना यादव, रुपा गुप्ता, कुसुम गुप्ता मीनाक्षी टंडन, एड. सुनीता प्रजापति, रीता रानी, जारा नवाज, यूथ जिला प्रमुख राहुल गुप्ता, सलीम नवाज, सदरुद्दीन गहरवार, कृष्णा नन्द कसेरा, शिवशंकर माली व मुश्ताक अहमद इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं