मिर्ज़ापुर बीजेपी से मिर्ज़ापुर नगर विधान सभा के लिए आज रत्नाकर मिश्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन के दौरान नगर के कई संभ्रांत लोग साथ साथ दिखाई दिए जुलूस की विशेसता पर लोगो ने बताया की चारो और केसरिया रंग ही दिख रहा था जो लोगो के सिर्र चढ़ के पगड़ी के रूप में बोल रहा था |बीजेपी से ही मझवा विधान सभा से सुचिस्मिता मौर्या व मड़िहान से रमाशंकर सिंह भी नामांकन किया |वही मड़िहान विधान सभा से सपा व कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया |ललितेश पति गुलाब का माला पहने पगड़ी सफ़ेद रंग का लगाए अपने मस्त अदा में नामंकन किया व सभी को मोहा| उनके सरल व्यक्तित्व की चर्चा कलेट्रेट परिसर में रही |चुनार विधान सभा से कांग्रेस के बागी प्रत्याशी रामराज पटेल निर्दल के रूप में परचा दाखिल किया तो छानबे से राहुल कोल ने भी नामांकन किया बीजेपी के द्वारा नामंकन के बाद सिटी क्लब में जनसभा को संबोधित किया गया जिसमे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बीजेपी को जीताने की अपील किया व कहा की सपा कांग्रेस गठबंधन सिर्फ उप, को बर्बाद करने की योजना है जिसमे वो कभी सफल नहीं होंगे |निसाद पार्टी से कौसल्या ने भी नामांकन किया |
केसरिया रंग ही दिख रहा था जो लोगो के सिर्र चढ़ के पगड़ी के रूप में बोल -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5