
मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने गुडहट्टी स्थित कैंप कार्यालय पर भाजपा सभासदों के साथ पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम सभी मिलकर भारत के पूर्व पीएम का 101वी
जयंती मना रहे है।अटल बिहारी वाजपेई का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को हुआ था।अटल बिहारी वाजपेई की सोच, जीवन चरित्र और आदर्श ने इस देश को दिशा और दशा देने का काम किया है।इस देश में आजादी से पहले तीन विचारधारा काम कर रही थी।एक विचारधारा कांग्रेस की थी,दूसरी वामपंथ और तीसरी
आरएसएस की थी।आरएसएस की विचार थी हम यहां और आर्य यहां के मूल निवासी है।इस विचारधारा के तहत देश को पुनः निर्माण करना है।कांग्रेस के नवनिर्माण और और हमारी पुनः निर्माण की विचारधारा की जो लड़ाई है, उसमें नवनिर्माण की विचारधारा धीरे धीरे नेस्तनाबूत हो रही है।हमे उस भारत का निर्माण
करना है, जो विश्व गुरु था,सोने के चिड़िया के नाम से जाना जाता था।हमे ऐसे भारत का निर्माण करना है जो एक अलग सामाजिक सहभागिता,सहयोग और समन्वय, उस प्राकृतिक और भारतीयता का निर्माण करना है।इस देश में दो विचारधारा है, जिसमें एक विचारधारा देश के सनातन और हिंदू के लिए
काम का रही है।वहीं पंडित अटल बिहारी वाजपेई संघ से जुड़ते है और भारतीय जन संघ की स्थापना होती है, इसके अटल बिहारी वाजपेई भी संस्थापक सदस्यों में प्रमुख रहते है।जन संघ से हटकर जब भारतीय जनता पार्टी की स्थापना होती हैं।दो सांसदों से शुरू करने वाली इस पार्टी को लालकृष्ण आडवाणी और
अटल बिहारी बाजपेई ने काफी संघर्षों और लड़ाइयों के बाद 1996 में भाजपा की सरकार बनी।उनके नेतृत्व में देश ने कई मुकाम हासिल किए।विदेशी दबाव के बावजूद अटल जी की सरकार ने परमाणु परीक्षण कर देश को परमाणु सम्पन्न देश बनाया।देश को कई प्रतिबंधों को सामना भी करना पड़ा।ऐसी कई योजनों चलाई गई जिसमें देश को एक नई दिशा दी।अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे जो अजातशत्रु जाने जाते थे।सरकार किसी की भी रही हो, उन्हें
हमेशा सम्मान दिया जाता था।संयुक्त राष्ट्र में दिए गए उनके भाषण के साथ उनकी जीवंत कविताएं आज भी अटल जी को जीवंत कर देती है।उन्होंने अपनी कविता “हार नहीं मानूंगा, से देश को जगाने का काम किया था।हमे उनके जीवन आदर्शो से बहुत कुछ सीखने को मिला है और भाजपा उनके दिखाए आदर्शों पर चलकर राष्ट्र के पुनः निर्माण का कार्य कर रही है।इस मौके पर सभासदगण, पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।















