एक राष्ट्र – एक चुनाव में ही राष्ट्रहित
एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय विशेष पर आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 को एस एन पब्लिक स्कूल मिशन कंपाउंड मिर्ज़ापुर के सभागार में महिलाओं व प्रौढ़ छात्राओं का कार्यक्रम आहूत हुआ जिसका शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर बंदेमातरम् गीत से हुआ और समापन राष्ट्रगान से किया गया है कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष संध्या सिंह ने स्वागत भाषण के साथ उक्त एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर प्रस्तावित पृष्ठ भूमि रखते हुए किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि अभिलाषा गुप्ता नंदी जी ने अपना संबोधन देते हुए एक राष्ट्र-एक चुनाव को देश के चहुंमुखी विकास, आर्थिक समृद्धि, प्रशासनिक दक्षता, राजनीतिक स्थिरता और मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी हेतु आवश्यक होने की वकालत किया और इसे राष्ट्रहित में अति आवश्यक बताया। उक्त बातो पर उपस्थित सभी महिलाओं से समर्थन माँगा जिस पर उपस्थित सभी महिलाओं व छात्राओ ने ज़ोरदार करतल ध्वनि के साथ दोनों हाथ उठाकर समर्थन किया तथा सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित कर महामहिम राष्ट्रपति को भेजने का निर्णय लिया। कार्यक्रम का संचालन
सुनीता शर्मा जिला महामंत्री ने किया कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री व महिला मोर्चा के जिला प्रभारी हरिशंकर सिंह पटेल एवम् महिला मोर्चा से बीना पटेल गीता यादव चंद्रकला श्रीवास्तव उमा बरनवाल संन्ध्या पटेल भावना गुप्ता प्रेम लता दूबे गूंजा साहू सुमन यादव सुमन दूबे पिंकी गुप्ता अनीता प्रजापति उर्मिला बरनवाल डा अदिति जैन पूनम चौरसिया आदि के अतिरिक्त विद्यालय परिवार की दर्जनो अध्यापिका और सैकड़ों प्रौढ़ छात्राये उपस्थित रही।