समाचारकैम्प का उद्घाटन/mirzapur

कैम्प का उद्घाटन/mirzapur

मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत शहरी गरीब लोगों हेतु निःशुल्क विद्युत संयोजन कैम्प का उद्घाटन कर विद्युत कनेक्शन एवं एल.ई.डी.बल्ब वितरित करते नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र.इस अवसर पर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, विधायक प्रतिनिधि चंद्रांशु गोयल, रन्जू अग्रवाल, रविभूषण अग्रवाल, अमित सिंह, रिषभ अग्रवाल व भारी संख्या में नागरिक बन्धु उपस्थित रहें.|मिर्जापुर। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता की सुविधा हेतु विशेष कैम्प का आयोजन रविवार को बृहद स्तर पर किया गया। नगर के तुलसी भवन तुलसी चौराहा, बिजली हाईड्रिल आफिस फतहा, विन्ध्याचल पावर हाऊस, एसडीओ आफिस विद्युत भरपुर, एसडीओ आफिस विद्युत उपकेन्दर और कछवा पावर हाऊस पर किया गया। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर ए0 के0 सिंह ने बताया कि मुख्य अभियंता वितरण मु0 तारिक मतिन व इंजिनियर वाई एन राम की उपस्थिति मे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने तुलसी भवन मे उद्घाटन किया। एक्सईएन इंजिनियर वाई एन राम ने बताया कि इस कैम्प मे बीपीएल धारको को मुफ्त विद्युत संयोजन, तीन संयोजन पर एक खंभा लगाने की व्यवस्था और ऊर्जा बचत हेतु सस्ती दरो पर एलईडी लाईटो का वितरण किया गया। इस संयोजन योजना का लाभ उज्ज्वला योजना के लाभार्थीयो के अलावा अंत्योदय वह बीपीएल कार्डधारको ने प्राप्त किया। अधीक्षण अभियंता श्री सिंह ने बताया कि आयोजित कैम्पो मे 835 बीपीएल व 139 एपीएल परिवारो ने कनेक्शन लिया। इस तरह कैम्प मे 974 नये कनेक्शन दिये गये। साथ ही 1240 एल ईडी बल्ब वितरित किए गए।
———————————————————————————-
कनेक्शन लेने के लिए बी पी एल लाभार्थियों को जो प्रपत्र जरूरी है वह साथ लाना आवश्यक है
1) घर के सामने खड़े होकर कनेक्शन लेने वाले व्यक्ति की फ़ोटो।
2)पासपोर्ट साइज फ़ोटो
3)आधार कार्ड की फोटोकॉपी/ आई कार्ड की फोटोकॉपी
4) भू स्वामित्व से संभंधित प्रमाढ़ पत्र जैसे कि रजिस्ट्री, कब्जा आवंटन प्रमाढ़ पत्र, पुरानी बस्तियो में सभासद या ग्राम प्रधान द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाढ़ पत्र।
5) बी पी एल कार्ड की छायाप्रति व मूल रूप में बी पी एल कार्ड भी लेकर आये।

यह ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति धोखे से पूर्व विद्युत बकाये पर कनेक्शन ना ले, यदि इस तरह का कोई प्रकरण पाया जाता है तो सरकार के आदेशानुसार पुराना पूरा बकाया नए कनेक्शन पर चार्ज कर दिया जाएगा और कनेक्शन काट दिया जाएगा साथ ही सरकारी विभाग से धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज होगा और आर सी जारी कर दी जाएगी व तहसील से वसूली की जाएगी।

ऐसे सभी लोग समस्त कागजात पूरे करके दिनांक 23/7/2017 को 10 बजे प्रातः अपने क्षेत्र के उपरोक्त कैंप में आकर कनेक्शन करा लें। कनेक्शन के प्रपत्र जमा करने उपरांत पावती अवश्य प्राप्त कर लें।
नोट: आवेदन पत्र में मोबाइल नंबर जरूर अंकित करें
प्रपत्र जमा करने एवम् चेक करने के उपरांत विभाग द्वारा सभी आवेदक बी पी एल घरों में जाकर मीटर लगाकर कनेक्शन दिया जायेगा ।
——–

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं