आज दिनांक 09.10.2019 को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के बहेरिया गली में उड़ान एक्सप्रेस आनलाइन कोरियर कंपनी के मकान में कैश बाक्स तोड़कर उसमें रखे करीब 04 लाख 43 हजार रुपये चोरी होने की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी को0 कटरा,स्वाट टीम प्रभारी मय टीम,फिल्ड युनिट डाग स्काउट द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। कंपनी के टीम लीडर सचिन सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी रानीपुर थाना चुनार मीरजापुर की तहरीर पर थाना को0 कटरा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
होम समाचार