समाचारकॉन्वेंट स्कूल को मात देता रानीकर्णावती सरकारी परिषदीय स्कूल में बच्चो के...

कॉन्वेंट स्कूल को मात देता रानीकर्णावती सरकारी परिषदीय स्कूल में बच्चो के एडमिशन की होड़ ,


रानीकर्णावती सरकारी परिषदीय स्कूल कांवेंट को मात देता बच्चो के
एडमिशन की होड़ ,,,,,
मीरजापुर जिलेका कपोजीट रानीकर्णावती जू स्कूल शासन के दिशानिर्देश एवम प्रधानाध्यापिका एवम स्टाप के साहयोग विद्यालय को ऐसा स्वरूप प्रदान किया की जिसमे आधुनिक शिक्षा भौतिक परिवेश कायाकल्प करते हुए पठन पाठन को बेहतर किया प्रत्येकसामाजिक गतिविधियों को संचालित करते हुए आज विद्यालय उच्च मापदंड स्थापित किए हुए है जिस परिणानहै की महंगी पढ़ाई और आधुनिकता से पूर्ण चारो ओर कांवेंट एवम प्राइवेट स्कूल के मध्य स्थित नगरपालिका क्षेत्र का यह विद्यालय प्रवेश हेतु वर्तमान में अभिभावकों की पसंद बन गया है जन प्रतिनिधियों अधिकारियो समाजसेवी सस्था के लोगो का आने लगे पत्र /से प्रवेश मिले तो यह अवश्य मान लेना चाहिए की परिषदीय स्कूल अब प्राइवेट स्कूल को अपने प्रयास शासन के प्रयास एवम निर्देश पर खरे उतर रहे है आज नगर के इस स्कूल को आधुनिकता से परिपूर्ण करने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवम स्टाप का अतुलनीय प्रयास रहा जिसका परिणाम है आज विद्यायल जिले में ही नही अपितु प्रदेश में अपना स्थान बनाए हुए है
अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी विद्यालय के कायाकल्प भौतिक परिवेश आधुनिक शिक्षण व्यवस्था एवं सामाजिक गतिविधियों के आयोजन की प्रशंसा करते है विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता अत्यंत आवश्यक है हमारा विद्यालय नगरपालिका में है जिसके कारण शिक्षको की कमी है शिक्षको का स्थानांतरण होने वाला विद्यालय में संख्या छात्रों की बहुत ज्यादा है जिससे विद्यालय दो पालियों में संचालितकिया जा रहा है हमारे स्टाप एवम अधिकारियो पूरा सहयोग है जिससे विद्यालय उत्तरोत्तर विकास कर रहा हम शिक्षण कार्य से किसी प्रकार समझौता नहीं कर सकते,,

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं