O
आज दिनांक 28.09.2021 को समय 06.00 बजे के करीब थाना अहरौरा क्षे़त्रान्तर्गत गभौती देई पेट्रोल पम्प के पास एक ट्रक (यूपी 65 जीटी 6255) द्वारा साईकिल से कोचिंग पढनें जा रही तन्नू पुत्री अलगू विश्वकर्मा उम्र 15 वर्ष निवासिनी भगौती देई थाना अहरौरा को धक्का मार दिया, जिससे तन्नू विश्वकर्मा उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर शव एवं ट्रक को कब्जे में लिया गया। अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कोचिंग पढ़ने जा रही 15 वर्षीय छात्रा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5