समाचारकोचिंग में छात्र को लोहे की रॉड से मारकर लहूलुहान, करने वाला...

कोचिंग में छात्र को लोहे की रॉड से मारकर लहूलुहान, करने वाला छात्र गिरफ्तार मिर्जापुर


*थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत कोचिंग संस्थान में छात्र के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने वाले बालअपचारी को पुलिस द्वारा भेजा गया किशोर न्याय बोर्ड—*

थाना को0शहर जनपद मीरजापुर पर दिनांकः16.03.2023 को वादी अनीश कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामजतन विश्वकर्मा निवासी गंगाऊत लप्पसी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद के विरूद्ध वादी के पुत्र से मारपीट करते हुए लोहे की रॉड से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-28/23 धारा 308,504,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी को0शहर को प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः19.03.2023 को क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में

थाना को0शहर पुलिस बल द्वारा मारपीट की घटना कारित कर गम्भीर रूप से घायल करने वाले बालअपचारी को पकड़ा गया तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद लोहे का रॉड भी बरामद किया गया। उक्त के सम्बंध में थाना को0शहर पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए बालअपचारी को मा0न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया ।
*संक्षिप्त विवरण–*
कोचिंग पर पढ़ने गये छात्रों के मध्य कोचिंग सेन्टर पर गेट खोलने की बात को लेकर अचानक विवाद हो गया, जहां छात्रों के मध्य गाली-गलौज हुआ जिसमें बालअपचारी उपरोक्त द्वारा वादी के पुत्र को लोहे की रॉड से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था। जिससे सम्बंधित वीडियो भी वायरल हुआ था।
*पंजीकृत अभियोग—*
मु0अ0सं0-28/2023 धारा 308,504,506 भादवि ।
*विवरण बरामदगी–*
घटना में प्रयुक्त एक अदद लोहे का रॉड
*पुलिस टीम—*
प्र0नि0 थाना को0शहर अरविन्द कुमार मिश्र मय पुलिस बल ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं