समाचारकोटेदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,मिर्जापुर

कोटेदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,मिर्जापुर

कलाबाजारी करने वाले कोटेदार को थाना मड़िहान पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार—*
दिनांक 05.04.2020 को खंड विकास अधिकारी राजगढ़ की जांच आख्या के आधार पर थाना मड़िहान पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 63/2020 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 व आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 56 के अंतर्गत कोटेदार अमृतलाल पुत्र कामता प्रसाद उम्र करीब-58 वर्ष निवासी कोन गढ़वा थाना मड़िहान मीरजापुर को आज दिनांक 07.04.2020 को समय 10.00 बजे शाहगंज तिराहा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । कोविड-19 संक्रमण महामारी के वैश्विक आपदा की इस संकटपूर्ण स्थिति में जहां हर सरकार/व्यक्ति व संस्था लॉकडाउन के दौरान गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगो के समक्ष उत्पन्न भोजन की मूलभूत समस्या के निवारण व उन्हे भूखा न रहना पड़े इसलिए उनके सहायतार्थ बड़े पैमाने पर खाद्य सामाग्री व अन्य मूलभूत चीजों को उपलब्ध कराकर उनके अस्तित्व की रक्षा के लिए सतत् कटिबद्ध है ऐसी विषम परिस्थिति में उक्त कोटेदार द्वारा अत्यन्त घृणित कार्य करते हुए 132 राशन कार्ड धारकों का खाद्यान्न कुल 1752 किग्रा गेंहूँ व 1188 किग्रा चावल का कालाबाजारी कर बाजार में बेच दिया गया ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1- उ0नि0 योगेन्द्र नाथ यादव चौकी प्रभारी राजगढ़ थाना मड़िहान मीरजापुर ।
2- हे0का0 सदाशिव राय चौकी राजगढ़ थाना मड़िहान मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं