समाचारकोणार्क होटल ने आगे भी इस तरीके के और भी कार्यक्रम कराए...

कोणार्क होटल ने आगे भी इस तरीके के और भी कार्यक्रम कराए जाने का संकेत दिया -MIRZAPUR

मिर्जापुर 3 दिन चला शाही अंदाज में कैंडल लाइट डिनर के समापन में कोणार्क होटल के महाप्रबंधक अनंत कुमार साव ने अपने होटल स्टाफ और कैंडिल डिनर लाइट में शरीक हुए जनपद के तमाम लोगों को बधाई व आभार व्यक्त किया है|पहली बार व्यापक पैमाने पर शाही अंदाज में कैंडल लाइट डिनर का आयोजन करा कर लोगों का दिल जीतने वाला कोणार्क होटल ने आगे भी इस तरीके के और भी कार्यक्रम कराए जाने का संकेत दिया है| इस कार्यक्रम की अपार सफलता के बाद होटल मैनेजमेंट गदगद दिखाई दे रहा है | 28 मई 29 व 30 मई 2019 को शाही अंदाज में कैंडल लाइट डिनर का आयोजन किया गया था जिसमें पहले से ही निर्धारित विशिष्ट अतिथियों को उम्दा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से टेबल नंबर एलाट कर दिया गया था जिससे लोगो ने अत्यंत विशिष्ट होने का भी एहसास किया था | इस आयोजन में मुख्य भूमिका रविंदर जौहरी,संजीव चतुर्वेदी ,रजनीकांत तिवारी,इम्तियाज अहमद, आदि लोगो की रही |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं