कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल एवं पार्ट के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार—

11


*जनपद – मीरजापुर*
दिनांक-22.04.2021
*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल एवं पार्ट के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 20.04.2021 को थाना को0देहात पर वादी आशीष कुमार बिन्द पुत्र स्व0 लल्लू बिन्द निवासी देवापुर पचवल थाना को0देहात मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मोटरसाइकिल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । दिनांक 21.04.2021 को उ0नि0 मोहम्मद अकरम खां व उ0नि0 जयप्रकाश मय हमराह उक्त मुकदमे की विवेचना व क्षेत्र में देखभाल तथा गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि राजापुर की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति, जो मोटरसाइकिलो को चुराकर बेचते है, आ रहे है । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0देहात पुलिस द्वारा राजापुर मोड नहर के पास पहुंचे ही थे कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए, को पुलिस द्वारा हिकमत अगली से पकड़ लिया गया । पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के कागजात मांगे जाने पर दिखाने में कासिर रहे । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोग उक्त मोटरसाइकिल को दिनांक 02.04.2021 को देवापुर पचवल से अपने अन्य साथी अंशू के साथ मिलकर चुराए थे । गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों की निशानदेही पर अंशू पुत्र पंचम लाल निवासी राजापुर थाना को0देहात मीरजापुर के अर्जुनपुर पाठक स्थित गैरेज से चोरी के मोटरसाइकिलों के अन्य पार्टों को बरामद करते हुए अंशू पुत्र पंचम उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम सब मिलकर जनपद के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चुराते है तथा उनके पार्टो की अदला बदली कर विक्रय करने का काम करते है ।
*विवरण बरामदगी—*
1- एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल हिरो स्प्लेण्डर प्लस ।
2- अन्य मोटरसाइकिल के पार्ट(टंकी, रिंग,साइलेंसर, सॉकर)
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1-कृष्णा बिन्द पुत्र पंचम निवासी मिश्रलहौली थाना को0देहात मीरजापुर ।
2-रामनरेश बिन्द उर्फ दीपू पुत्र मंगरू निवासी मिश्रलहौली थाना को0देहात मीरजापुर ।
3-नान्हक पुत्र बहादुर निवासी अघौली थाना को0देहात मीरजापुर ।
4-अंशू बिन्द पुत्र पंचमलाल निवासी राजपुर थाना को0देहात मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1-उ0नि0 मोहम्मद अकरम खां थाना को0देहात मीरजापुर ।
2-उ0नि0 जयप्रकाश थाना को0देहात मीरजापुर ।
3-का0 अंगद राम थाना को0देहात मीरजापुर ।
4-का0 रविशंकर यादव थाना को0देहात मीरजापुर ।