समाचारकोतवाली शहर थानाक्षेत्र के सनसनीखेज चाँदी गैस एजेन्सी लूट कान्ड का खुलासा

कोतवाली शहर थानाक्षेत्र के सनसनीखेज चाँदी गैस एजेन्सी लूट कान्ड का खुलासा

कोतवाली शहर थानाक्षेत्र के सनसनीखेज चाँदी गैस एजेन्सी लूट कान्ड का खुलासा, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के रूपये बरामद*
दिनाँक-13-02-2019 को प्रभारी स्वाट टीम रामस्वरूप वर्मा मय टीम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर विरेन्द्र कुमार यादव मय हमराह तथा प्रभारी चौकी फतहाँ उ0नि0 रमेश राम मय हमराह को0शहर में पंजीकृत मु0अ0सं0-05/19 धारा 392 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तों की तलाशी व धरपकड़ हेतु चौकी फतहाँ पर विचार-विमर्श कर रहे थे कि तभी जरिये मुखबीर उक्त घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तों के सम्बन्ध में सूचना मिली। इस सूचना पर प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर मय हमराह संयुक्त रूप से अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में लग गये। तभी गुरूसण्डी रोड पर कांशीराम आवास तिराहे पर 03 व्यक्ति एक काली अपाचे मोटरसाईकिल के साथ दिखायी दिये, जो पुलिस की गाड़ी देखकर गिरते-पड़ते काँशीराम आवास को ओर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस टीम द्वारा तीनों को दौड़ाकर समय 22.25 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गये युवकों से भागने का कारण पूछते हुये नाम-पता पूछा गया तो बारी-बारी से अपना नाम 1-विशाल, 2-सत्यम व 3-अमन बताये तथा यह भी बताये कि दिनाँक-04-01-2019 को चाँदी गैस एजेन्सी पर हम लोग अपने साथी सूरज सिंह के साथ मिलकर लूट की घटना किये थे, तथा पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे।
ज्ञातव्य हो कि दिनाँक-04-01-2019 को थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत चाँदी गैस एजेन्सी में सनसनीखेज लूट की घटना घटित हुई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर में मु0अ0सं0-392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था तथा पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का निरन्तर प्रयास किया जा रहा था।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-*
1. विशाल शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी घुरहूपट्टी पानी टंकी के पास थाना को0शहर मीरजापुर।
2. सत्यम श्रीवास्तव पुत्र रामजी लाल निवासी श्रीवास्तव कालोनी रमईपट्टी थाना को0शहर मीरजापुर।
3. अमन कुमार उर्फ शनि पुत्र श्याम कुमार निवासी विन्ध्यपुरी कालोनी रमईपट्टी थाना को0शहर मीरजापुर।

*वांछित अभियुक्त का नाम-पताः-*
1. सूरज सिंह पुत्र कृष्ण बहादुर सिंह निवासी नईबस्ती सिविल लाईन पेट्रोल पम्प के सामने थाना को0शहर मीरजापुर।
*विवरण बरामदगीः-*
1. लूट के 26000.00 रूपये नगद बरामद
2. लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल अपाचे काला रंग वाहन संख्या-यूपी 67 एफ 7992
*गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थानः-*
कांशीराम आवास तिराहा गुरसण्डी रोड
*गिरफ्तारी/बरामदगी का दिनाँक व समयः-*
दिनाँक- 13-02-2019 समय 22.25 रात्रि बजे
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर।
2. विरेन्द्र कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर मीरजापुर।
3. उ0नि0 रमेश राम प्रभारी चौकी फतहाँ थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
4. हे0कां0 नरेन्द्र बहादुर सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
5. कां0 विरेन्द्र कुमार सरोज स्वाट टीम मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं